रुद्रप्रयाग में गर्भवती ने खराब एंबुलेंस में ही शिशु को जन्म दिया
महिला ने एंबुलेंस में दिया शिशु को जन्म
रुद्रप्रयाग।राज्य सरकार मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गंभीर है,लेकिन स्वास्य विभाग लापरवाह है। ग्राम भटगांव (नगरासू) निवासी नीमा देवी पत्नी गुरुदेव सिंह को प्रसव पीड़ा हुई तो आनन फानन स्वजन 108 सेवा एंबुलेंस वाहन से आने लगी, लेकिन शिवनंदी के पास वाहन खराब हो गया। दूसरी एंबुलेंस एक घंटे देर में पहुंची,लेकिन खराब एंबुलेंस वाहन में महिला ने शिशु को जन्म दिया। हालांकि जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं और जिला अस्पताल में भर्ती हैं।क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश राणा ने कहा कि जिले की रानीगढ़ पट्टी में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल हैं। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र घोलतीर नगरासू पर 15 से 20 ग्राम पंचायतों के मरीज निर्भर है। उन्होंने जिलाधिकारी प्रतीक जैन और सीएमओ राम प्रकाश को ज्ञापन देकर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की।




