रुद्रपुर में बिजली गुल पर हुए लोग लाल
रुद्रपुर: दिनभर बिजली आपूर्ति न होने से आवास विकास के लोग भड़क गए।उन्होंने फौजी मटकोटा बिजली घर पर धरना देकर आक्रोश जताया। साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया।
कांग्रेस नेता सौरभ राज बेहड़ ने लोगों के साथ रविवार रात करीब सवा 10 बजे फौजी मटकोटा बिजली घर पर धरना दे कर कहा कि सुबह आठ से रात 10 बजे तक आवास विकास में मेंटिनेंस के नाम पर बिजली अपूति नहीं की गई। जबकि शाम बजे तक मेंटिनेंस की बात ऊर्जा निगम ने की थी। बिजली न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।व्यापार तो प्रभावित हुआ ही, लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। लोग पानी के लिए भटक रहे थे।उन्होंने चेताया कि यदि जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। कहा कि भाजपा सरकार हर स्तर पर फेल है।इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना पड़ेगा।धरना देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, करन आनंद, संप्रीत ग्रोवर ,सत्यम अरोरा,हरीश कुमार, दिनेश गोस्वामी ,चिराग भटेजा, ओम प्रकाश,शंकर जयसवाल,प्रिंस भगत, विवेक पुंशी ,सुरजीत चौधरी , पवन महतो, सौरव,शिवम् तिवारी , आदित्य रस्तोगी आदि शामिल थे। बाद में पूर्व विधायक राजकुमार भी समर्थकों के साथ बिजली आपूर्ति बहाली की मांग को लेकर धरना दिया।




