रुद्रपुर में छात्रा को नहीं मिला प्रवेश तो छात्रों ने किया हंगामा
रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा में छात्रा को प्रवेश न मिलने पर छात्र भड़क गए। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर नारेबाजी की।
कुमाऊं विवि की ओर से रविवार को महाविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा हुई। परीक्षा सुबह 10 बजे से थी,लेकिन नौ तक प्रवेश करना अनिवार्य था। करीब साढ़े 10 बजे महाविद्यालय गेट पर अंदर से ताला लगा दिया गया। कुछ क्षण बाद एक छात्रा गेट पर आकर गार्ड को गेट खाेलने का अनुरोध किया। नियम की बात कहते हुए गेट नहीं खोला। यह देख गेट पर छात्रों ने छात्रा को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए धरना प्रदर्शन किया। मामला बढ़ता देख महाविद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। छात्रा के अभिभावक ने कहा कि इंदिरा चौक पर जाम लगने से छात्रा को यहां पहुंचने पर विलंब हुआ है।डेढ़ बजे तक हंगामा हुआ, मगर महाविद्यालय प्रशासन की सेहत पर असर नहीं पड़ा। प्राचार्य प्रो. एएन सिंह ने बताया कि काफी विलंब से आने पर छात्रा को नियम के तहत प्रवेश नहीं दिया गया।हालांकि उसके आवेदन को आगे भेज दिया गया है।




