रुद्रपुर में छह घंटे में पाया गोदाम में लगी आग पर काबू
रुद्रपुर:ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर में पाइप गोदाम में लगी भीषण आग से आसमान के साथ ही आसपास मकान भी नहीं दिख रहे थे।रुद्रपुर के भूरारानी स्थित निर्मल पाइप गोदाम में आग लग गई।सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद करीब छह घंटे में आग पर काबू पाया। पाइप गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है। आग की उठती लपटें की चपेट में आसपास के मकान न आ सके।इसलिए गोदाम की दीवारें गिरा दी गईं। आग काबू होने पर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। रुद्रपुर के अलावा किच्छा, पंतनगर और सिडकुल की निजी कंपनियों से के अग्निशमन वाहन पहुंच गए थे। अग्निशमन अधिकारी ईशान कटारिया ने बताया कि आग पर काबू पाया गया।आग लगने की वजह का पता किया जा रहा है।




