ऊधम सिंह नगर

रुद्रपुर बाईपास से क्षेत्र में खुलेगी विकास की नई राह

रुद्रपुर। अरविंद कुमार सिंह (लोक निर्माण )उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से होते हुए बाईपास रोड सिडकुल स्थित रामपुर_ नैनीताल हाईवे में मिलती है। किच्छा हाईवे स्थित राधा स्वामी सत्संग से निकलने वाली इस रोड की लंबाई 20.64 किलोमीटर है।इस पर करीब 588.99 करोड़ रु खर्च होंगे।भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की देखरेख में सड़क का निर्माण तेजी से हो रहा है।यह सड़क 15 नवंबर तक करीब 80 प्रतिशत बनकर तैयार हो गई है।बाकी जल्द बनकर तैयार हो सकती है।हालांकि इस सड़क को 11 जनवरी 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।इस सड़क का निर्माण 12 जनवरी, 2024 से शुरू हुआ है।इस सड़क के बनने से न केवल क्षेत्र के विकास में एक नए युग की शुरुआत करेगी, बल्कि रुद्रपुर शहर में ट्रैफिक का दबाव काफी कम हो जाएगा। जिससे लोगों को आवागमन में आसानी होगी। दिल्ली, देहरादून और बरेली की तरफ से आने वाले वाहनों को रुद्रपुर शहर के अंदर नहीं आना पड़ेगा। जिससे समय और ईंधन की बचत होगी। यह सड़क पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ेगी।जिससे सिडकुल से माल का आवागमन सुगम हो जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी तक दिन में ट्रक जैसे बड़े वाहनों की रुद्रपुर शहर में नो एंट्री है।इससे महाराष्ट्र,हरियाणा जैसे राज्यों से माल लेकर आने वाले ट्रकों को रुद्रपुर_बिलासपुर बोर्डर पर रोक दिया जाता है।जब एंट्री खुलती है,तब बड़े वाहन सिडकुल में प्रवेश करते हैं।इसी तरह सिडकुल से भी रात में ही माल बाहर जा पाता है।समय से उत्पादों की डिलीवरी न होने से उद्यमियों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। ट्रांसपोर्ट खर्च भी बढ़ जाता है।उत्पादन और गुणवत्ता पर भी असर पड़ता था।बाईपास रोड बनने से समय से उत्पादों की डिलीवरी हो जाएगी और ट्रांसपोर्ट खर्च भी कम हो जाएगा।साथ ही क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।बताया जा रहा है कि यह सड़क रामपुर के बिलासपुर और रुद्रपुर तहसील के 15 गांवों से होकर गुजर रही है। इस परियोजना के लिए 63 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। इस फोरलेन बाईपास पर दो फ्लाई में दो रेलवे ओवरब्रिज और छह छोटे पुल शामिल हैं। इसका अलग से खर्च होगा। एनएचएआइ के परियोजना निदेशक अचल जिंदल ने बताया कि गुणवत्ता के साथ बाईपास रोड का निर्माण तेजी हो रहा है। निर्धारित लक्ष्य तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार