रुद्रपुर फिर बनेगा रफ्तार का केंद्र
रुद्रपुर।सात दिन बाद रुद्रपुर देशभर की नजरों का केंद्र बनने जा रहा है।देखना दिलचस्प होगा कि किसकी रफ्तार सबसे आगे निकलती है।रुद्रपुर की मिट्टी से गुजरती यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता कितने नए सितारों को जन्म देती है।नेशनल ट्रैक साइक्लिंग प्रतियोगिता 19 दिसंबर से शुरू होगी।जो 24 दिसंबर तक चलेगी।इससे रोमांच अपने चरम पर होगा इसी उत्साह के बीच देश के कोने-कोने से पहुंचे खिलाड़ी यहां अपनी रफ्तार को धार दे रहे हैं। सुबह से ट्रैक पर रफ्तार की गूंज सुनाई देती है। टाइमिंग सुधारने के लिए स्पेशल ड्रिल्स कराई जा रही है।कोच उनकी तकनीक पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।आयोजन समिति भी तैयारी में कोई कमी नहीं छोड़ रही है।ट्रैक की क्वालिटी, सुरक्षा और तकनीकी टीम को अंतिम रूप दिया जा रहा है।खिलाड़ियों में गजब का उत्साह दिख रहा है। प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के कौशल की परीक्षा होगी, बल्कि शहर की खेल व्यवस्थाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है। प्रतियोगिता से स्थानीय युवाओं को न केवल प्रेरणा मिलेगी, बल्कि खेल संस्कृति को बढ़ावा भी मिलेगा।




