रुद्रपुर ग्राम प्रधानों के अध्यक्ष बने वीरेंद्र

रुद्रपुर ग्राम प्रधानों के अध्यक्ष बने वीरेंद्र
रुद्रपुर: ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम की अध्यक्षता में किच्छा रोड स्थित एक होटल में रुद्रपुर ब्लॉक के ग्राम प्रधानों की हुई बैठक में जनहित के मुद्दों पर मंथन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से ग्राम आनंदपुर के ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव को ग्राम प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा उपाध्यक्ष कविता तिवारी, विनीत सोलंकी,नाजिया खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्रपाल कश्यप, महासचिव मनविंदर सिंह, सचिव नेहा पुजारा, आशीष यादव, रेखा और दीपा कांडपाल, कोषाध्यक्ष मोहम्मद उस्मान और संरक्षक वरिष्ठ ग्राम प्रधान हरीश भट्ट एवं गौसिया रहमान बनाए गए। नियुक्त किया गया। किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने भी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतें लोकतंत्र की रीढ़ हैं।इनके नेतृत्व को मजबूत करना अत्यंत आवश्यक है।
ब्लॉक प्रमुख रीना गौतम ने कहा कि ग्राम प्रधानों की भूमिका जमीनी स्तर पर सबसे महत्वपूर्ण है और सभी जनप्रतिनिधियों को समन्वय और पारदर्शिता के साथ कार्य करना चाहिए।
