रुद्रपुर के गोलज्यू देवता मंदिर के वार्षिकोत्सव में उमड़ेंगे श्रद्धालु
रुद्रपुर: शैल सांस्कृतिक समिति की शैल परिषद में रविवार को हुई बैठक में आठ और नौ अक्टूबर को शैल परिषद प्रांगण स्थित न्याय के देवता श्री गोलज्यू महाराज की स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है। इस मामले में रुपरेखा तय की गई। बताया गया कि आठ अक्टूबर की शाम सात बजे आरती और आठ बजे से जागरण होगा। नौ अक्टूबर की सुबह दैनिक आरती के बाद हवन पूजन एवं सुंदरकांड होगा। अपराह्न दो बजे से विशाल भंडारा एवं प्रसाद वितरण होगा।संस्था के महामंत्री व अधिवक्ता दिवाकर पांडे ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने के अभी से जुट जाने का अनुरोध किया। बैठक में संस्था के अध्यक्ष गोपाल पटवाल, उपाध्यक्ष मोहन उपाध्याय, कोषाध्यक्ष डीके दनाई, हरीश मिश्रा, राजेंद्र बलोदी, सतीश लोहानी, दान सिंह मेहरा, राजेंद्र बोरा, जगदीश बिष्ट, धीरज पांडे एवं संजीव बुधौरी उपस्थित थे।




