राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया अतिक्रमण
हरिद्वार।जिलाधिकारी के निर्देश पर आज राष्ट्रीय राजमार्ग से एनएचएआइ ने अतिक्रमण हटाया।अधिशासी अभियंता एनएचएआइ अतुल शर्मा ने बताया कि बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग एवं यूनीपोल को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 क्षेत्रांतर्गत लोडर से 12 यूनीपोल तथा 10 बड़े होर्डिंग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम द्वारा हटाया गया। साथ ही सड़क किनारे फल,सब्जी एवं कपड़े बचने वाली को भी लगातार हटाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना अनुमति के लगाए गए होर्डिंग एवं यूनीपोल को हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा। कोहरे के मद्देनजर सड़क दुर्घटनाओ को रोकने एवं सुरक्षा उपायों के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की पेट्रोलिंग टीम द्वारा किए जा रहा है।




