उत्तराखंड कारोबार

रामनगर में शनिवार को जुटेंगे देश के राजपूत उद्यमी

सीएम करेंगे समिट का उद्घाटन

रुद्रपुर: रामनगर में राजपूताना बिजनेस समिट में देश के उद्यमियों का जमावड़ा होगा।जिसका शुभारंभ शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। समिट में उत्तराखंड में उद्यमियों को आकर्षित करने, युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने के प्रति प्रेरित करने आदि पर मंथन होगा।
रामनगर के एक होटल में शनिवार से दो दिवसीय बिजनेस समिट कार्यक्रम शाम चार से शुरू होगा। समिट में उत्तराखंड के साथ राजस्थान,गुजरात, ओडिसा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के जाने माने उद्यमी जुटेंगे। जिसमें विभिन्न राज्यों से आए उद्यमियों को आकर्षित किया जाएगा कि उद्योग लगाने के लिए देवभूमि में अनुकूल वातावरण है। साथ ही कानून व्यवस्था भी मजबूत है। उत्तराखंड में उद्योग लगने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। जिसका लाभ यहां के लोगों मिलेगा। समिट में देश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सभी समाज के लोगों को सम्मानित किया किया जाएगा। मुख्यमंत्री समिट का शुभारंभ कर उद्यमियों को उत्साहित करेंगे। समिट की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होगी।रुद्रपुर के उद्यमी जेबी सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पैरालिंपिक खिलाड़ी मनोज सरकार,वरिष्ठ उद्योगपति शिव कुमार, मोहन गोयल, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सुरजीत सिंह ग्रोवर, युवा उद्यमी एसएस संधू, समाज सेवी राजू गाबा सहित अन्य तमाम लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व