राज्य स्तरीय हाकी में यूएस नगर ने चमोली को हराया
हरिद्वार।खेल विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालको की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में हुई।पहले मैच हरिद्वार ने टिहरी को 10-0 से हराया। दूसरे मैच में ऊधम सिंह नगर ने चमोली को 6-1 से, तीसरे मैच में चम्पावत ने उत्तरकाशी को 13-0 से, चौथे मैच में देहरादून ने अल्मोडा को 8-0 से, पांचवें मैच में पिथौरागढ ने रानीखेत को 2-0 से, छठे मैच में टिहरी ने रुद्रप्रयाग को 5-1 से,सातवें मैच में हरिद्वार ने नैनीताल को 08-0 से पराजित किया।




