उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर शिक्षा

राज्य महोत्सव के ड्रामा में यूएस नगर दूसरे स्थान पर

रुद्रपुर।राज्य विज्ञान महोत्सव का द्वितीय खालसा खालसा नेशनल इंटर कॉलेज में समापन हो गया। महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी में ऊधम सिंह नगर से 28 और विज्ञान ड्रामा में आठ विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। टीम प्रभारी विनीता जगदीश चौधरी जिला विज्ञान समन्वयक ने बताया कि विज्ञान ड्रामा में यूएस नगर के डायनेस्ट्री मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी इंटर कॉलेज खटीमा द्वितीय स्थान पर रहा। जबकि विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में गणितीय मॉडलिंग में साहिल द्वितीय स्थान, रौनिक विश्वास हरित ऊर्जा में द्वितीय स्थान तथा इश्तियाक अली तृतीय स्थान पर रहे।मुख्य अतिथि और पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चयनित विद्यार्थियों और शिक्षकों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान ही देश का भविष्य है। अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की निदेशक वंदना गर्ब्याल ने बताया कि चयनित ड्रामा के प्रतिभागी अब एक व दो दिसंबर को दिल्ली में नॉर्थ जोन विज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। विज्ञान प्रदर्शनी में चयनित छात्र राष्ट्रीय स्तर पर अगले वर्ष प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक हरेंद्र कुमार मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी साबित आलम, खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप, प्रेमचंद, विनोद कुमार, सीमा बोरा, निधि वर्मा, अमित भारती, एकता धांजू आदि मौजूद थीं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99