उत्तराखंड

राज्यपाल ने लोगों को दिलाई गुणवत्ता की शपथ

देहरादून : भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून द्वारा विश्व मानक दिवस मंगलवार को हिमालयन कल्चरल सेंटर, देहरादून में किया गया। इस वर्ष“एक बेहतर विश्व के लिए साझा दृष्टिकोण – सतत विकास लक्ष्यों के लिए मानक”पर चर्चा की गई।उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि सतत विकास लक्ष्य-17 की भावना के अनुरूप सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने स्वदेशी उत्पादों एवं बीआइएस प्रमाणित वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए कहा कि यही देश को आत्मनिर्भर और महान बनाएगा। राज्यपाल ने बीआइएस द्वारा गुणवत्ता जागरूकता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा उपस्थित सभी लोगों को गुणवत्ता की प्रतिज्ञा दिलाई। स्वामी चिदानंद सरस्वती,अध्यक्ष , परमार्थ निकेतन आश्रम ने कहा कि स्वनियंत्रण, आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास ही देश के विकास की कुंजी हैं। नरेश बंसल, सांसद (राज्यसभा) ने कहा कि गुणवत्ता और मानक देश के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कल्पना सैनी, सांसद (राज्यसभा) ने युवाओं में गुणवत्ता चेतना विकसित करने में राष्ट्रीय मानक निकाय की भूमिका पर प्रकाश डाला। गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री ने मानक गैलरी एवं प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। इस मौके पर सौरभ तिवारी, प्रमुख एवं निदेशक, बीआइएस देहरादून आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर