ऊधम सिंह नगर

राजा जगतदेव जी की अष्टधातु से बनीं नौ फीट ऊंची प्रतिमा का सीएम ने किया अनावरण

गदरपुर।जिला विकास प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर की ओर से गदरपुर की ग्राम पंचायत रोशनपुर (डलबाबा) में 24.78 लाख की लागत से 9 फीट ऊंची एवं 11 क्विंटल की अष्टधातु से बनी बुक्सा जनजाति समाज के श्रद्धेय महापुरुष राजा जगतदेव की प्रतिमा का लोकार्पण/अनावरण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से किया।इस दौरान धामी ने कहा कि राजा जगत देव का जीवन त्याग, वीरता, धर्मनिष्ठा और संस्कृति संरक्षण का अमूल्य उदाहरण है। यह अवसर केवल एक प्रतिमा के अनावरण का नहीं, बल्कि बुक्सा जनजाति की गौरवशाली परंपरा, संस्कृति और बलिदान की स्मृति को नमन करने का दिवस है। राजा जगत देव जी ने कठिन परिस्थितियों में भी धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया। यह केवल वीरता की नहीं, बल्कि स्वाभिमान और आस्था की अदम्य शक्ति की प्रतीक गाथा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, कोटद्वार सहित अनेक क्षेत्रों में बसे बुक्सा समाज के लोग अपनी संस्कृति, परंपरा और आत्मसम्मान को जीवंत रखे हुए हैं। राज्य सरकार जनजातीय समुदायों के सांस्कृतिक संरक्षण, इतिहास के दस्तावेजीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राजा जगत देव की गौरवगाथा को शोध कार्य भी होने चाहिए ।जिससे आने वाली पीढ़ियां उनसे प्रेरणा ले सकें।धामी ने ग्राम सभा रोशनपुर स्थित श्री डलबाबा मंदिर परिसर में चाहाररदीवारी, टीनशेड, फर्श और शौचालय का निर्माण,ग्राम बलराम नगर से खेमपुर तक 3 किमी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य, ग्राम सीतापुर से एएनके इंटर कॉलेज तक चार किमी सड़क का पुनर्निर्माण कार्य कराने की घोषणा की।विधायक अरविंद पाण्डे व प्रदेश मंत्री गुंजनजन सुखीजा ने राजा जगतदेव को नमन करते हुए कहा कि आज आदिवासी बुक्सा जनजातियों के आराध्य पूर्वज राजा जगतदेव जी का 765वें जन्मदिवस के अवसर पर बुक्सा जनजाति समाज के गौरव जिन्होंने समाज को एकता, स्वाभिमान और संघर्ष की प्रेरणा दी। उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया,ब्लॉक प्रमुख ज्योति ग्रोवर, नगर पंचायत अध्यक्ष सतीश चुघ, दर्जा मंत्री मंजीत सिंह राजू आदि थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार