मॉकड्रिल:एनकाउंटर में पांच आतंकी ढेर
रुद्रपुर। पुलिस की एनकाउंटर में पांच आतंकवादी मारे गए।हालांकि यह आतंकवादियों की गतिविधियों के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा उत्तराखण्ड के आदेशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मेट्रोपोलिस मॉल में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया।डायल 112 से सूचना मिली कि मेट्रोपोलिस मॉल में पांच आतंकियों ने चार पांच लोगों को अगवा कर लिया है। इस पर प्रभारी थानाध्यक्ष पन्तनगर ने उच्च अधिकारियों को व अन्य विभागों को जनपद डीसीआर के माध्यम से सूचना दी । थानाध्यक्ष थाना पन्तनगर मय फोर्स के मय असलहा के मौके पर पहुंचे। एडीएम व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में एटीएस, बीडीएस,पीएसी, एसडीआरएफ, फायर यूनिट, चिकित्सा टीम, राजस्व विभाग, यातायात पुलिस तथा थानाध्यक्ष पन्तनगर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल की घेराबंदी/नाकाबंदी की गई। एटीएस की जवाबी कार्रवाई में पांचों आतंकवादियों का आन दी स्पॉट एनकाउन्टर कर मारा गया। चारों लोगों को आतंकियों से मुक्त किया कराया गया। जिससे लोग राहत की सांस ली।हालांकि इस कार्रवाई में जनहानि नहीं हुई। अगवा किए गए लोगों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर पंतनगर एयरपोर्ट से एक हेलीकाप्टर उपलब्ध कराने की मांग की थी।जिससे सितारगंज जेल में निरुद्ध उनका अपना व्यक्ति/अभियुक्त को छुड़वाकर लेकर जा सकें।घटनास्थल का बीडीएस टीम, तथा डॉग स्क्वायड ने मौके पर गहनता से जांच की। मोबाइल फोरेंसिक द्वारा बारीकी से जांच करते हुए साक्ष्य एकत्र किए।





