मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हुए कार्यक्रम
खटीमा।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर सेवा संकल्प धारिणी फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को नगला तराई से लोहिया हेड तक मैराथन रेस एवं रक्तदान शिविर लगाया।मैराथन दौड़ को मुख्यमंत्री की माता बिशना देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रतियोगिता अंडर-14 बालक वर्ग, ओपन बालक वर्ग एव ओपन बालिका वर्ग में आयोजित की गई।मैराथन दौड़ में अंडर-14 वर्ग में खटीमा के दीपांशु सिंह बोरा ने प्रथम, पकड़िया के मनन जोशी ने द्वितीय एवं नगला तराई के सोहिल सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालक वर्ग में खटीमा के आमाऊं क्षेत्र से राम बाबू ने प्रथम, कालापुल, नहरपार के कमल सिंह बिष्ट ने द्वितीय एवं आमाऊं खटीमा के कुणाल बोरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ओपन बालिका वर्ग में टनकपुर की अंकिता बोरा ने प्रथम, खटीमा की दीक्षा मेहरा ने द्वितीय एवं जानवी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को बिशना देवी ने पुरुस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बिशना देवी ने फीता काटकर किया। शिविर में 36 लोगों ने रक्तदान किया। मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके अलावा केक काट कर मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई।




