ऊधम सिंह नगर शिक्षा

महापौर के आश्वासन पर छात्रों का धरना समाप्त

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय में छात्रों की मांगों को लेकर चल रहा धरना रविवार को महापौर विकास शर्मा के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी प्रमुख मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर समाधान कराया जाएगा।महाविद्यालय में सेमेस्टर विषयों में हुई त्रुटियों को संशोधित करने में आ रही दिक्कतों और महाविद्यालय को विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट के नेतृत्व में छात्र दो दिनों से परिसर में धरने पर बैठे थे। छात्रों का कहना था कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं से विषय चयन में त्रुटि हो गई है। वे अब इन विषयों को संशोधित नहीं कर पा रहे हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। छात्रों ने मांग रखी कि ऑनलाइन संशोधन व्यवस्था उपलब्ध कराए।जिससे वे सही विषयों का चयन कर सकें।।महापौर ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से भेंट कर मामले को उठाएंगे और छात्रों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। महापौर के इस भरोसे के बाद छात्र नेताओं ने सर्वसम्मति से धरना समाप्त करने की घोषणा की।
धरना स्थल पर छात्र संघ उपाध्यक्ष चेतन भट्ट, सचिव जसवंत सिंह, छात्र नेता सचिन गंगवार, पूर्व सचिव आशीष यादव, मोहम्मद असलम, पूर्व उपाध्यक्ष संजय दास, छात्र नेता रचित सिंह, वासु अभिषेक दास गुप्ता, अंजान आर्य, वासु, भास्कर नेगी, प्रेम, मोहम्मद असलम, दक्ष कालरा, मयंक, रोहित बोरा, सागर टम्टा आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99