पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैमिली मेडिसिन और फेलोशिप इन डायबिटीज मैनेजमेंट से डॉ.शत्रुंजय हुए सम्मानित
काशीपुर। डॉ. शत्रुंजय कुमार शर्मा को क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फैमिली मेडिसिन और फेलोशिप इन डायबिटीज़ मैनेजमेंट से सम्मानित किया गया है।विशेष रूप से फेलोशिप इन डायबिटीज़ मैनेजमेंट ने उन्हें मधुमेह के गहन निदान, रोग की प्रगति की पहचान और जटिलताओं के समुचित प्रबंधन में विशेषज्ञ बनाया है। अब वे सिर्फ दवा लिखने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि रोगी की जीवनशैली, व्यवहार, और व्यक्तिगत स्वास्थ्य को समझते हुए रोग की जटिलताओं से बचाव और बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में सक्षम हैं। डिग्री डॉ. विक्रम मैथ्यूज़, निदेशक, सीएमसी वेल्लोर के हाथों प्राप्त हुई। इस अवसर पर वाइस एडमिरल डॉ. कविता सहाई, भारतीय नौसेना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।इस उपलब्धि के साथ डॉ. शत्रुंजय कुमार शर्मा राष्ट्रीय महामारी मधुमेह के उपचार और प्रबंधन में और अधिक कुशल, ज्ञानवान और समर्पित हो गए हैं।विजेंद्र चौधरी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व अध्यक्ष, चयन समिति, उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन सहित तमाम लोगों ने इस उपलब्धि पर डॉ. शर्मा को उज्ज्वल भविष्य की कामना की।




