उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़

पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन

हरिद्वार।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवाकर भट्ट के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है, राज्य निर्माण आंदोलन से लेकर जन सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव अविस्मरणीय रहे। दिवाकर भट्ट जी का जन्म एक अगस्त 1946 को सुपार गांव पट्टी बडियार गढ़ जनपद टिहरी में हुआ था। दिवाकर छात्र जीवन से ही आंदोलन में सक्रिय रहे जो गढ़वाल विवि बनाने के लिए हुए आंदोलन में स्वामी मन मंथन के साथ सक्रिय रहे। दिवाकर भट्ट 25 जुलाई 1977 उत्तराखंड क्रांति दल के अधिवेशन में संस्थापक सदस्य के साथ ही उपाध्यक्ष भी चुने गए। उत्तराखंड अलग राज्य बनाने के लिए सक्रिय भूमिका रही है,जो उत्तराखंड आंदोलन के फील्ड मार्शल भी कहलाए गए। वर्ष 1995 में श्रीयंत्र टापू में हुए आंदोलन में भी सक्रिय रहे तथा वर्ष 1995 में खेट पर्वत पर राज्य की मांग को लेकर 31 दिन तक भूख हड़ताल/अनशन पर रहे तथा 4 जनवरी 1996 को खेट पर्वत से उतरा गया तथा दिल्ली जंतर मंतर पर अनशन समाप्त कराया गया। दिवाकर भट्ट जी वर्ष 2007 से 2012 तक खंडूरी सरकार में राजस्व एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री के साथ 16 विभागों के भी मंत्री रहें।जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दिवाकर भट्ट के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा ईश्वर से पुण्य आत्मा को श्री चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों यह असीम दुख सहन करने की प्रार्थना की।जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में दिवाकर भट्ट का राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी समाधान घाट पर बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे दाह संस्कार किया जाएगा। दिवाकर भट्ट ने आज अपने हरिद्वार स्थित निवास पर 79 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार