अपराध उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश घायल,गिरफ्तार

रुद्रपुर। पहले आरोपित बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर आराम से भाग जाते थे,मगर जब से यूएस नगर एसएसपी का चार्ज मणिकांत मिश्रा ने संभाला हैं, तब से एक के बाद एक हुई मुठभेड़ में आरोपित पकड़े गए।इससे अब पुलिस की वर्दी से ही अपराधियों में खौफ हो गया और अपराधी पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच पा रहे हैं।पुलिस ने आज देर रात मुठभेड़ में एक और 25 हजार का इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित के दाहिने पैर में गोली लगी है।घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।आरोपित पर कुछ साल पहले थानाध्यक्ष पर भी फायर झोंका था। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर आरोपित से पूछताछ की। एसएसपी का गुस्सा देख आरोपित के होश उड़ गए।बलजीत सिंह पुत्र सोला सिंह निवासी ग्राम कलकत्ता गदरपुर ने 25 मई को गदरपुर थाने में तहरीर दी थी।उसने बताया था कि उसके भाई बलविन्दर सिंह को करनैल सिंह उर्फ पिन्टू रोढ़ी एवं गुरबाज सिंह उर्फ मानू पुत्र प्रीतम सिंह ने पीट दिया था और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायरिंग की थी।जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने गुरबाज सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात गुरबाज सिंह गूलरभोज क्षेत्र में होने की सूचना मिली। इस पर गदरपुर थाना और गूलरभोज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देख गुरबाज ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की। जिससे एक गोली गुरबाज के पैर में लगी।पुलिस ने उसे पकड़ लिया।उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि गुरबाज वर्ष, 2019 में थाना नानकमत्ता में तत्कालीन थानाध्यक्ष पर जान से मारने की नीयत से फायर भी झोंका था। आरोपित पर ऊधम सिंह नगर और यूपी में हत्या का प्रयास, लूट, राहजनी, बलवा सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है। है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार