पर्वतीय क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 से 16 जनवरी का शीतकालीन छुट्टी
चम्पावत।जिला अध्यक्ष, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/आंगनबाड़ी सहायिका संगठन, चम्पावत की ओर से आज अनुरोध पर जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया।डीपीओ प्रकाश बृजवाल ने बताया आंगनबाड़ी केंद्रों पर ग्रीष्मकालीन/शीतकालीन/आपदा अवकाश के संबंध में मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश के अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्रों में वार्षिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार पांच दिवस का शीतकालीन/आपदा अवकाश अनुमन्य किए जाने का प्रावधान है। प्रावधानों के दृष्टिगत जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 से 16 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।शीतकालीन अवकाश की अवधि में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन स्थगित रहेगा। अवकाश समाप्ति के पश्चात दिनांक 17 जनवरी से केंद्र पूर्ववत रूप से संचालित होंगे।




