पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने वाले दो आरोपित पकड़े
रुद्रपुर ।युवक की पत्थर से पीट पीट कर हत्या करने वाले दोनों आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गए।रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुर महरौला, गिल रिसोर्ट, के पास एक अज्ञात शव 16 जनवरी को मिला था।
सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर मृतक की पहचान 45 वर्षीय मलखान सिंह पुत्र स्व. भीम सैन, निवासी वार्ड संख्या 25, प्रीत विहार, थाना रुद्रपुर, जनपद ऊधम सिंह नगर के रूप में की। प्रारंभिक जांच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किया जाना प्रकाश में आया। मृतक की पत्नी कोशल्या देवी की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को पंजीकृत कर ली।जांच में वीरपाल एवं अमित की संदिग्धता प्रकाश में आई।आज पुलिस टीम ने प्रीत विहार शनि मंदिर के पास, रम्पुरा से अमित कोली उर्फ अमिताभ पुत्र स्व.कुन्दन लाल, निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा और वीरपाल पुत्र नानकराम, निवासी वार्ड संख्या 22, रम्पुरा, गुरुद्वारा रोड को गिरफ्तार कर लिया।साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद हुई।अभियोग में धारा 239 बीएनएस की वृद्धि की गई।आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि लोहड़ी के दिन शराब व नशे के दौरान आपसी विवाद हो गया था। इसी दौरान वीरपाल द्वारा मृतक मलखान सिंह के साथ मारपीट कर डंडे एवं पत्थर से सिर पर वार किया गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।





