पंतनगर में मलबे की आड़ में मिट्टी का अवैध खनन का खेल
पंतनगर।देवभूमि उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव मना रहा है इस उत्सव के जश्न में लोग डूबे हैं। वहीं पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आई भूमि से हजारों गाड़ी मिट्टी चोरी हो गई। लंबे समय से अवैध तरीके से मिट्टी का खनन किया जा रहा है।यह खबर लोक निर्णय न्यूज पोर्टल की एक्सक्लूसिव है।तराई बीज विकास निगम हल्दी की कालोनी के ध्वस्तीकरण की आड़ में मिट्टी के खनन का खेल खेला जा रहा है। एयरपोर्ट वीवीआइपी जोन है, यहां अक्सर मंत्री,दिग्गज नेता और आला अफसर आते जाते रहते हैं।हैरानी है कि करीब एक हजार गाड़ी मिट्टी की चोरी हो गई, लेकिन इसकी भनक अफसरों को नहीं लग सकी।जबकि जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर यह अवैध खनन का खेल चल रहा है। टीडीसी का एरिया सहित कई विभाग की जमीन पंतनगर एयरपोर्ट को हस्तांतरित की गई है।टीडीसी कालोनी का क्षेत्रफल करीब 16 एकड़ है, इनमें करीब 309 मकान बने हैं।जिनका मलबा उठाने का ठेका एक फर्म को दिया गया है।बताया जा रहा है कि फर्म संचालक एक रसूखदार नेता के रिश्तेदार है।भवन का मलबा और भवन की बुनियाद के मलबे उठाने हैं,लेकिन बुनियाद के अलावा चार से पांच फीट गहरी मिट्टी खोद कर ठिकाने लगा दिया गया।यहीं नहीं,रोड को मलबा दिखा कर उसे भी खोद कर गायब कर दिया गया। आखिर इस खेल में कौन कौन लोग है। रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया।पूर्व विधायक ठुकराल ने प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने लोक निर्णय पोर्टल न्यूज को बताया कि इस मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।यदि कार्रवाई नहीं हुई तो उपवास करने को बाध्य होंगे।




