उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर खेती/किसानी मनोरंजन साहित्य

पंतनगर के किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी के समक्ष किसान पेश करेंगे नवाचार

पंतनगर।राज्य स्थापना दिवस पर शुक्रवार को पंत विवि के स्टीवेंसन स्टेडियम में लगने वाले एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में कृषि विभाग के आला अफसर जुटे दिखे।गुरुवार को पंडाल में मंच तैयार किया जा रहा था,स्टाल, कुर्सियां लगाई जा रही थीं।मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, कृषि विभाग के देहरादून और हल्द्वानी से आला अफसरों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सम्मेलन में किसान अपने नवाचार को पेश करेंगे।इस बीच कार्यक्रम स्थल पर आए राज्य आंदोलनकारी व पूर्व दर्जा मंत्री डॉक्टर गणेश उपाध्याय ने कई आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि वह भी किसान है।एक अक्टूबर को धान क्रय केंद्र खोले गए हैं और 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे।हैरानी है कि क्रय केंद्रों की धान खरीद की जो लिमिट थी।इनमें ज्यादातर केंद्रों की लिमिट पूरी हो गई है।

पूरी वीडियो देखिए👇

https://www.facebook.com/share/v/1CfndJmbE5/

किसान जब धान लेकर केंद्रों पर जाते हैं तो क्रय प्रभारी उन्हें लिमिट पूरी हो जाने की बात कहकर खरीदने से मना कर दे रहे हैं।इससे किसान औने पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हैं। केंद्र खुले 37 दिन हुए और केंद्रों की लिमिट पूरी हो गई।विडंबना यह है कि प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन शुक्रवार को लगने जा रहा है,मगर राज्य सरकार न तो धान खरीद रही है और न ही केंद्रों की लिमिट बढ़ा पा रही है। फिर किसलिए किसान सम्मेलन लगाया जा रहा है।भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की दावा करती है, जबकि सच्चाई इसके इतर है।डॉक्टर उपाध्याय का कहना था कि सम्मेलन और आय दोगुनी करने के नाम पर किसानों का मजाक बनाया जा रहा है।मेले की सूचना उन्हें नहीं दी गई है और न ही उन्हें बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार किसानों के साथ पार्टी के नाम पर भेदभाव करेगी।इसी तरह कई अन्य किसानों ने कहा कि किसान सम्मेलन लगने से उन्हें क्या फायदा है,जब केंद्रों पर किसानों की धान खरीद नहीं हो पा रही है। तैयारियों को लेकर जब देहरादून,हल्द्वानी के आला अफसर और मुख्य कृषि अधिकारी यूएस का पक्ष लेना चाहा तो उन्होंने यह कहकर जवाब देने से मना कर दिया कि वे अधिकृत नहीं हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार