नवोदय में विद्यार्थियों की स्वास्य जांच
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर स्थित पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या कंचन जोशी ने किया।साथ ही कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। बच्चों में यदि सही समय पर स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता लाई जाए तो वे स्वस्थ नागरिक बनकर देश के उज्ज्वल भविष्य में योगदान देंगे।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और विभिन्न रोगों की रोकथाम संबंधी जानकारियां दीं । स्वास्थ्य जॉच की गई।जिला अस्पताल के डाक्टर डाक्टर हितेश,डॉक्टर कविता ने विद्यार्थियों को स्वस्थ रहने के बारे में बताया।शिविर में नर्स सुबी, कविता बिष्ट, कल्पना, विद्यालय के काउंसलर विजय सिंह आदि मौजूद थे।




