धामी दक्षेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना एवं यज्ञ हवन कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। साथ ही वर्ष, 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को दिव्य,भव्य ढंग व सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए दक्षेश्वर महादेव से कामना की।धामी ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों एवं साधु संतों से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछी तथा उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के धार्मिक एवं संस्कृति विरासत के सरंक्षण और विकास के लिए निरंतर कार्य की रही है।जिससे श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई। दिव्य एवं भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महमंत्री महंत राजेंद्र दास,दिगंबर अखाड़े के वैष्णो दास,निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत मुरलीदास जी,निर्मल अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह, बड़ा उदासीन अखाड़े के राघवेंद्र दास,नया अखाड़े से जगतार मुनि,अटल अखाड़े के सत्य गिरी,मनोज गिरी सहित साधु संत मौजूद थे।




