धर्म के नाम पर अवैध कब्जा बर्दाश्त
रुद्रपुर।नगर निगम टीम ने आज गंगापुर रोड शैलजा फार्म स्थित विवादित स्थल से अतिक्रमण हटाया।पल पुलिस बल की मौजूदगी में करीब छह एकड़ भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। महापौर विकास शर्मा कहा कि धार्मिक स्थल की आड़ में सरकारी भूमि पर कब्जा जमाना ‘लैंड जिहाद’ की श्रेणी में आता है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस छह एकड़ बेशकीमती भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाया गया था। कहा कि प्रशासन पहले ही कई बार नोटिस जारी कर कब्जा छोड़ने की हिदायत दे चुका था, लेकिन हठधर्मिता के चलते अंततः यह सख्त कदम उठाना पड़ा। निगम का उद्देश्य किसी धर्म को निशाना बनाना नहीं, बल्कि सरकारी संपत्तियों को भू-माफियाओं के चंगुल से छुड़ाना है।




