ऊधम सिंह नगर

देश की शोध प्रतिभाओं की खोज में जुटे 1162 विवि के विज्ञानी

पंतनगर।गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आज “अन्वेषण 2025” के उत्तर ज़ोन चरण का भव्य उद्घाटन हुआ। यह मंच छात्रों और युवा शोधकर्ताओं को नवाचार, विज्ञान एवं शोध आधारित समाधान प्रस्तुत करने का अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। एसोशिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी से देश के 1162 विश्वविद्यालय जुड़े हैं। देश में शोध से जुड़ी प्रतिभाओं की खोज और उन्हें निखारने के लिए देश को चार जोन यानी उत्तर,दक्षिण,पूरब और पश्चिम जोन में बांटा गया है। उत्तर जोन का कार्यक्रम आज पंत विवि में आज हुआ और इस जोन से 262 विवि जुड़े हैं।पंत विवि के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनमोहन सिंह चौहान के मार्गदर्शन में विवि के गांधी हाल में कार्यक्रम हुआ।इस वर्ष उत्तर ज़ोन के लिए 262 विश्वविद्यालयों को आमंत्रण भेजा गया था। इसमें प्रारंभिक चरण में लगभग 3000 पंजीकरण प्राप्त हुए, जो अन्वेषण की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है। अंतिम रूप से 30 से अधिक विश्वविद्यालयों ने सक्रिय रूप से भागीदारी की और 400 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। डॉ. आरएस जादौन, डीन, कृषि व्यवसाय एवं प्रबंधन महाविद्यालय एवं ज़ोनल -कोऑर्डिनेटर ने अतिथियों का स्वागत किया।साथ ही उन्होंने अनुसंधान और नवाचार के महत्व पर विशेष बल देते हुए प्रतिभागियों को अपने विचार निडरता और रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक वातावरण का संचार किया।इस आयोजन की संरचना और अकादमिक नेतृत्व की जिम्मेदारी डॉ. दीपा विनय, ज़ोनल कोऑर्डिनेटर ने अत्यंत दक्षता के साथ निभाई। उन्होंने कार्यक्रम की समग्र योजना, विभिन्न सत्रों के संचालन, निर्णायक मंडल के समन्वय और प्रतिभागियों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी प्रशासनिक कुशलता और सतत निगरानी ने सुनिश्चित किया कि इतने बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रम पूर्णत: व्यवस्थित, समयबद्ध और प्रतिभागी-अनुकूल रहे।कुलपति प्रो. (डॉ.) एम. एस. चौहान के नेतृत्व में आयोजित यह आयोजन न केवल अनुसंधान और नवाचार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह उत्तर भारत के युवा वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने का एक सशक्त मंच भी सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में अनेक प्रस्तुतियों, संवादों, मूल्यांकन सत्रों और नवाचार चर्चाओं का साक्षी बनेगा, जो प्रतिभागियों की शोध क्षमता को और अधिक प्रखर करेगा। इससे पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।___

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार