दिवाली पर निकलीं रुद्रपुर के व्यापारियों की किस्मत की लॉटरी
रुद्रपुर। दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में मोदी मैदान में लगने वाले पटाखा मार्केट के लिए महापौर विकास शर्मा की मौजूदगी में शुक्रवार को 210 दुकानों के आवंटन के लिए नगर निगम सभागार में लॉटरी निकाली गई। महापौर ने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। व्यापारियों ने शिकायत की कि गली-मोहल्लों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है। जिससे अधिकृत व्यापारियों का व्यापार प्रभावित होता है। इस पर महापौर ने घोषणा की कि नगर निगम एक शिकायत नंबर जारी करेगा।जिस पर किसी भी अवैध पटाखा बिक्री की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य छोटे व्यापारियों की खुशहाली सुनिश्चित करना है। इसी सोच के तहत इस वर्ष नगर निगम परिसर में ‘स्वदेशी दिवाली मेला’ भी आयोजित किया गया है। इस मौके पर सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल ने व्यापारियों को बाजार में लागू नियमों की जानकारी दी। सभी दुकानदारों को टेंट लाइट आदि की व्यवस्था पूर्व की तरह स्वयं करनी होगी। साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने और पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील की। इस मौके पर उमेद सिंह, तपन कुमार, निपेंद्र मंडल, उत्तम वर्मा, राकेश कुमार, सूरज कुमार, सतेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।





