थार में लगी आग,लोगों की बची जान
रुद्रपुर। रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही थार कार में रामपुर_नैनीताल हाईवे स्थित अटरिया रोड के पास कार में बैठे एक युवक ने जलने की बदबू आने की बात कही।इस पर कार चला रहे युवक ने सड़क किनारे कार रोक कर बोनट खोला तो अंदर आग लगी थी।इसे कार में बैठे युवक दरवाजा खोलकर बाहर निकले। युवक घबरा गए और कुछ समझ ही पाते कि देखते ही देखते कार धू धू कर जल गई।तेज लपटें और धुएं से आसपास के लोग घबरा गए।सूचना पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। हालांकि तब तक कार जल चुकी थी।इससे सड़क के दिनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया था। कार सवार युवक ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। हल्दूचौड़ नैनीताल जा रहे थे। बताया कि वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ रुद्रपुर में खाना खाकर जा रहे थे।इस बीच कार में आग लग गई।




