तहसील दिवस में उठी समस्याएं
नानकमत्ता। मुख्य विकस अधिकारी दिवेश शाशनी ने मंगलवार को महाविद्यालय नानकमत्ता में आयोजित तहसील दिवस में समस्याएं सुनीं।
शिविर में राशन कार्ड, पेयजल, आवास, बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल जीवन मिशन, नगर पंचायत आदि से सम्बन्धित 29 शिकायतें दर्ज हुईं और इसमें 18 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बाकी समस्याओं को जल्द समाधान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें।जिससे लोगों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।




