तराई में जगह जगह हुए जितिया मईया की पूजा
रुद्रपुर: तराई और भावर में जगह जगह महिलाओं ने जितिया मईया की पूजा की। अपनी संतानों की लंबी आयु के लिए स्त्रियों द्वारा रखा जाने वाला जीवित्पुत्रिका अथवा जितिया व्रत पूर्वी भारत का बहुत लोकप्रिय और कठिन व्रत है। जिसमें बिना अन्न-जल के पूरे दिन-रात का उपवास रखा जाता है। मांओं के व्रत रखने से संतानों की आयु बढ़ जाती है। तराई और भावर में नदिया व तालाबों के किनारे रविवार शाम महिलाओं ने जितिया का पूजन कर अपने पुत्रों की दीर्घायु की कामना की। सोमवार सुबह जितिया मईया की पूजा करने के बाद महिलाएं उपवास तोड़ेंगी।
__




