उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

ट्राइबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित होगा ख़िरद्वारी

चंपावत।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जनजातीय क्षेत्रों को उनकी सांस्कृतिक विशिष्टता, परंपरा और प्राकृतिक सौंदर्य के साथ नई पहचान देने जुटे हैं।इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशानुसार चंपावत के दूरस्थ एवं वनसमृद्ध ग्राम ख़िरद्वारी को ट्राइबल टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है।पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग तथा सीएनडीएस की संयुक्त टीम ने ग्राम ख़िरद्वारी का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्थानीय जनजातीय जीवन, संस्कृति, पारंपरिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और जंगलों की अनूठी विशेषताओं को सुरक्षित रखते हुए पर्यटन विकास के नये मॉडल पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया।अधिकारियों ने ग्राम में रेस्ट पॉइंट, बच्चों हेतु खेल पार्क, व्यू पॉइंट, होमस्टे, रेस्ट हाउस जैसी बुनियादी सुविधाओं के सृजन की संभावनाओं का मूल्यांकन किया। इन सुविधाओं के विकसित होने से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, महिलाओं के लिए स्वरोजगार, तथा गाँव की आर्थिक सुदृढ़ता के व्यापक अवसर भी उपलब्ध होंगे।ख़िरद्वारी को जनजातीय पर्यटन के एक विशिष्ट और सफल मॉडल के रूप में विकसित करने का मूल उद्देश्य यह है कि यहाँ की जनजातीय संस्कृति, कला, रहन-सहन और पारंपरिक जीवनशैली को सुरक्षित रखते हुए सतत् पर्यटन के माध्यम से स्थानीय समुदाय की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार