अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर नेशनल न्यूज़

जेएनयू में लहराया लाल झंडा, एबीवीपी को लगा झटका


नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अपना दबदबा बरकरार रखते हुए केंद्रीय पैनल के सभी चार पदों पर लेफ्ट यूनिटी ने शानदार जीत दर्ज की।
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (डीएसएफ) के गठबंधन ने चुनावों में भारी जीत हासिल की और परिसर में अपना दबदबा कायम किया। अध्यक्ष पद पर अदिति मिश्रा ने आरएसएस समर्थित एबीवीपी के विकास पटेल को 449 मतों से हरा दिया।किझाकूट गोपिका बाबू ने तान्या कुमारी को हराकर उपाध्यक्ष पद जीता, जबकि सुनील यादव और दानिश अली ने अपने दक्षिणपंथी प्रतिद्वंद्वियों राजेश्वर कांत दुबे और अनुज को हराकर क्रमशः महासचिव और संयुक्त सचिव पद जीते। जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लगभग 9,043 छात्र मतदान के पात्र थे। चुनावों में 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव के 705 से थोड़ा कम है। परिसर में छात्रों की जोरदार भागीदारी देखी गई और वे नारे, ढोल-नगाड़ों और प्रचार गीतों के बीच छात्रावासों और स्कूलों के बाहर कतारों में खड़े थे।
यह परिणाम एबीवीपी के लिए एक झटका है, जिसने पिछले साल जेएनयूएसयू केंद्रीय पैनल में वापसी की थी जब वैभव मीणा ने संयुक्त सचिव पद जीता था।यह संगठन की एक दशक में पहली जीत थी। इससे पहले 2015 में सौरभ शर्मा की जीत ने दक्षिणपंथी संगठन के लिए 14 साल का सूखा समाप्त कर दिया था। एबीवीपी की एकमात्र अध्यक्ष पद की जीत 2000-01 की है, जब संदीप महापात्रा ने वामपंथियों के वर्चस्व तोड़ा था। इस वर्ष के परिणाम के साथ, लेफ्ट यूनिटी ने जेएनयू में नेतृत्व की अपनी लंबी परंपरा को जारी रखते हुए अपने राजनीतिक प्रभुत्व को फिर से स्थापित किया है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के टैरिफ वार से भड़के लोग,नहीं करेंगे विदेशी उत्पाद का प्रयोग

लोक निर्णय,रुद्रपुर: अमेरिका ने भारत के कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत टैरिफ शुल्क लगाया तो अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऊधम
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99