जानें, यूएस नगर में स्कूल खुलने का समय क्यों बदला
रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर में इंटरमीडिएट तक के स्कूल खुलने का समय में परिवर्तन किया गया है। शिक्षा विभाग के शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन में स्कूल एक अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न एक बजे तक खुलते हैं। जबकि शीतकालीन में एक अक्टूबर से 31मार्च तक सुबह साढ़े नौ बजे से अपराह्न साढ़े तीन बजे तक स्कूल खुलने का समय है। राजकीय शिक्षक संघ ने प्रशासन से 15 अक्टूबर तक सुबह साढ़े सात से अपराह्न एक बजे तक स्कूल खोलने की मांग की थी।जिसे जिला प्रशासन ने अनुमोदन किया ।छात्र हित के दृष्टिगत मुख्य शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।




