अध्यात्म उत्तराखंड

जानें, पर्यटन सचिव ने चंपावत में क्या दिए निर्देश

चंपावत। पर्यटन विभाग के सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने सोमवार को चंपावत को पर्यटन की दृष्टि से आदर्श बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया और विकास कार्यों की प्रगति का जायज़ा लिया।उन्होंने स्प्रिचुअल ज़ोन के लिए प्रस्तावित स्थल, लोहाघाट में प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर कोलीढेक झील और साहसिक पर्यटन की अपार संभावनाओं वाले बाणासुर किले के पैराग्लाइडिंग क्षेत्र का निरीक्षण किया।बाणासुर क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग ज़ोन के विकास की संभावनाओं को देखते हुए उन्होंने इसे प्रमुख पैराग्लाइडिंग हब बनाने पर विशेष जोर दिया।इसके बाद सचिव ने जिलाधिकारी मनीष कुमार के साथ गोल्ज्यू कॉरिडोर का संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया। यह कॉरिडोर चंपावत के धार्मिक पर्यटन को नया आयाम देगा। गर्ब्याल ने कॉरिडोर के डिज़ाइन, निर्माण की प्रगति और समयबद्ध गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।सचिव ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार चंपावत को पर्यटन के दृष्टि से आदर्श जनपद बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। स्प्रिचुअल, साहसिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों के एकीकृत विकास पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और जनपद की आर्थिकी मजबूत होगी।उन्होंने बालेश्वर मंदिर के संवर्धन और बेहतर प्रबंधन के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसाद वितरण की व्यवस्था में सुधार के लिए एक ठोस कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने मैदान के पीछे खाली भूमि का उपयोग कर ओपन एयर थिएटर स्थापित करने की योजना को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा