जानें, डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव को मिलीं धमकियां, मिला शव
उत्तरकाशी: गंगोत्री क्षेत्र से 10 दिन से गायब डिजिटल मीडिया के पत्रकार का शव एक झील से बरामद हुआ।स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।
राजीव प्रताप 18 सितंबर को रात करीब 11 बजे से गायब हो गए थे। राजीव की पत्नी ने मीडिया को बताया था कि उनके पति राजीव से 18 सितंबर रात बात हुई थी तो उन्होंने बताया था कि स्कूल और अस्पताल का वीडियो बनाया था।जिसे लेकर उन्हें धमकियां मिल रही हैं। रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे जोशियाड़ा बैराज झील में एक शव दिखाई दिया। एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी ने शव को झील से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।पत्रकार के स्वजन ने राजीव प्रताप के रूप में पहचान की है। डिजिटल मीडिया के पत्रकार राजीव अपने दोस्त की कार लेकर गंगोत्री क्षेत्र गए थे।उनकी कार भागीरथी नदी के किनारे स्यूंणा गांव में मिली थी ।कार में कोई नहीं मिला था।स्वजन की तहरीर पर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी।अब नियम के अनुसार अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत की गई है।




