जानें, गन्ने का उत्पादन कैसे बढ़ाएं
रुद्रपुर।गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर की ओर से गदरपुर परिक्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में गुरुवार को आयोजित किसान कृषक गोष्ठी में गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने नई सट्टा नीति की जानकारी दी। साथ ही कहा कि शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय आ गया है। किसान शरद कालीन गन्ना की बुवाई के लिए उन्नतशील बीज का चयन करें।फसल में जो भी बीमारी के लक्षण दिखे, उसकी फोटो लेकर गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों को भेजें।जिससे उसे फोन पर ही तत्काल सहायता उपलब्ध करा दी जाएगी।किसान नई तकनीक के आधार पर गन्ने की खेती करें। गन्ने की फसल में लगने वाली बीमारियों तथा उसमें प्रयोग की जाने वाली दवाओं तथा उनको गन्ने की वैज्ञानिक विधि से कृषि कैसे करें।जिससे प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ सके।गना शोध परिषद के वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में 15023, 13235, 14201 जैसी उन्नतशील प्रजातियां है, जिन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए। वर्तमान में 0238 रेड रोड की चपेट में आ गई है।किसान इस प्रजाति के गन्ने की बुवाई बिल्कुल भी न करें है। बैठक में गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे।




