उत्तराखंड

जानें, उत्तराखंड के किस जिले में मनरेगा से होगी भूजल स्तर में वृद्धि

चंपावत: चंपावत में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए चंपावत के जिलाधिकारी मनीष कुमार गंभीर है। जिससे पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।डीएम मनीष कुमार ने बताया कि शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्यों के नियोजन एवं लेबर बजट की तैयारी के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना और लेबर बजट ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) का अभिन्न हिस्सा होगा।कार्य योजना तैयार करते समय शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में जल संरक्षण एवं संवर्धन संबंधी कार्यों पर विशेष बल दिया जाएगा। विशेष रूप से ऐसे कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी ल।जिनसे भूजल स्तर में वृद्धि हो सके और ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी जल स्रोतों का संरक्षण हो। साथ ही प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (एनआरएम) के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों को जिला सिंचाई योजना के साथ जोड़ा जाएगा।बताया कि उद्यानीकरण, मोरिंगा, बांस तथा अन्य पौधारोपण गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। अमृत सरोवर के स्थायी उपयोग एवं संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, सीएलएफ ( कम्युनिटी लेवल फेडरेशंस) और पीआइए (प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटिंग एजेंसीज) के माध्यम से नर्सरी निर्माण, मोरिंगा पौधारोपण तथा आजीविका संवर्धन संबंधी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नदी किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाए। साथ ही व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को आगे बढ़ाने, आजीविका आधारित गतिविधियों को प्रोत्साहित करने, कृषि एवं सहायक कार्यों का आउटकम आधारित चयन करने और औसत मानव दिवस में वृद्धि सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी लेबर बजट एवं कार्य योजना में उपरोक्त सभी बिंदुओं को समाहित किया जाएं। कार्यों की योजना इस प्रकार बनाई जाए कि ग्रामीण जनों को सतत आजीविका, रोजगार एवं जल संरक्षण का स्थायी लाभ प्राप्त हो सके।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर