उत्तराखंड

जानें,हरिद्वार में कहां कहां लगेंगे सीसीटीवी

हरिद्वार: मां गंगा एवं उनकी सहायक नदियों को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक ली।इस दौरान उन्होंने जनपद में संचालित सभी एसटीपी पर सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा समिति के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराने को कहा। हरकी पौड़ी,भीमगोड़ा,चमगादड़ टापू, कांवड़ पटरी मार्ग एवं आस्था पथ, दूधियाबंध और दक्षिण काली मंदिर के आस पास किए गए अतिक्रमण को नगर निगम, एचआरडीए, सिंचाई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अतिक्रमण हटाने की करवाई करने को कहा। कहा कि हरकी पौड़ी सहित अन्य स्थानों पर जो भी पुल है, उन पर जाली लगाने की कार्रवाई जल्द करें।नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत दो अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वछता अभियान चलाया जाए।इस दौरान मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार,आर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी,अभियंता जल संस्थान (गंगा)हरीश बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी,प्रोजेक्ट मैनेजर (नमामि गंगे) मीनाक्षी मित्तल ,आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत,गंगा समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़,मनोज निषाद,संजय सकलानी,डीपीओ नमामि गंगे सत्यदेव आर्य आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर