नेशनल न्यूज़

जानें,शक्तिफार्म के युवक को रूस में कैसे बना दिया सैनिक

शक्तिफार्म। उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के शक्तिफार्म के युवक को रूस में सैनिक बना दिया गया। शक्तिफार्म ग्राम कुसमोठ निवासी 26 वर्षीय राकेश मौर्य पुत्र राजबहादुर मौर्य 30 अगस्त को अपनी मां सोनी देवी से फोन पर बातचीत में कहा था कि तीन माह बाद आयेंगे तब शादी करेंगे।।पिता राजबहादुर मौर्य को पता लगा कि बेटे की नौकरी लेकर बेहद खुश थे। कुछ ही बाद पता चला कि उनका बेटा रूस पहुंच गया है। एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई। जिसमें राकेश रूस की सेना की वर्दी पहने, हथियारों के साथ दिख रहा है। यहीं नहीं, उसकी कांपती जुबां बयान कर रही है कि उसे जबरन सैनिक बना दिया गया है और यूक्रेन के विरुद्ध लड़ने के लिए भेजा गया है।यह वीडियो देख परिजनों के होश उड़ गए।

परिजनों के अनुसार राजेश प्राथमिक की पढ़ाई जिला बदायूं उत्तरप्रदेश की ।शक्तिफार्म में इंटरमीडिएट किया। खटीमा कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए हल्द्वानी चला गया। वह ऑनलाइन जॉब ढूंढने लगा।जॉब के चक्कर में वह रूस पहुंच गया।जहां उसे जबरन सैनिक बना दिया गया। रूस में सैनिक की पोशाक में राकेश के नजर आने पर परिवार तनाव में हो गया है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर कैसे राकेश रूस पहुंच गया,कहीं ऐसा तो नहीं कि नौकरी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है।पिता राजबहादुर शासन प्रशासन से बेटे को किसी भी तरह वापस लाने का अनुरोध कर रहे हैं।बताया कि राजेश का बंदूक नहीं, किताबें उठाने का सपना देखा था। यह मामला विदेश मंत्रालय और सरकार के लिए गंभीर है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था
नेशनल न्यूज़

कफन से जीएसटी कब हटेगा ? कांग्रेस नेता अजय राय बोले, टैक्स सलैब में बदलाव वोट चोरी से ध्यान हटाने का हथकंडा, यूपी में अन्याय-अत्याचार जारी

लखनऊ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा)