उत्तराखंड शिक्षा

जानें,विद्यार्थियों को आपदा से बचाव की दी जानकारी

चंपावत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश पर भवदीप रावते, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), चम्पावत के नेतृत्व में राजकीय इण्टर कॉलेज, धौन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा), नई दिल्ली द्वारा “आपदा जोखिम से बचाव अंतर्राष्ट्रीय दिवस” के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को आपदा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने आपदा से उत्पन्न होने वाले जोखिमों और उनसे बचाव के उपायों के संबंध में जागरूक किया।लोगों को किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण) अधिनियम 2015, बाल श्रम कानून, फैक्ट्री कानून 1948, बाल विवाह (एक कानूनी अपराध) और साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण कानूनी विषयों के संबंध में जानकारी दी गई।एसडीआरएफ टीम द्वारा ट्रेनिंग के माध्यम से आपदा से बचाव के व्यावहारिक उपायों का प्रदर्शन किया गया।प्राधिकरण की ओर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी के लिए पम्पलेट भी वितरित किए गए।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व