जानें,रुद्रपुर में कहां लगा दिवाली मेला
रुद्रपुर: गांधी पार्क में मंगलवार को आयोजित हो रहे भव्य स्वदेशी दिवाली मेले का शुभारम्भ हुआ। 21 अक्टूबर तक मेला चलेगा। महापौर विकास शर्मा ने बताया कि पहली बार शहर में छोटे व्यापारियों का भव्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए गांधी पार्क में लगभग 300 दुकानें लगाई गई हैं। हर बार ठेली व्यापारी बाजार में सड़क पर कारोबार करते थे। जिससे व्यापारियों को खुद तो असुविधा होती ही थी। साथ ही बाजार में खरीददारी करने के लिए आने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इस बार छोटे कारोबारियों के हित में नगर निगम ने बड़ा कदम उठाते हुए उनके लिए गांधी पार्क में भव्य मेले की व्यवस्था की है। जिसमें स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता से और पारदर्शिता से दुकानें आवंटित की गयी हैं। मेले के दौरान लोक संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। इस दिवाली मेले से जहां छोटे कारोबारियों को रोजगार मिलेगा वहीं त्यौहारों पर बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। मेले के दौरान बाजार में वाहनों का आवागमन और ठेली पर प्रतिबंध रहेगा।





