उत्तराखंड शिक्षा

जानें,राष्ट्रपति का हरिद्वार में कहां प्रस्तावित दौरा

हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ के विश्वविधालय में दो नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के साथ आज तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने हैलीपेड के पास लगे लाइटिंग पोल्स पर फ्लैग्स लगाने, हैली लैडिंग के लिए सभी सुरक्षात्मक दृष्टि सभी आवश्यक कार्य समय से पूर्ण करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।उन्होंने कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्था चेक करने तथा बैक-अप प्लान का भी गहनता से परीक्षण करने के अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए। उन्होंने सेफ हाउस, वीवीआइपी के रुकने के लिए स्थान, कार्यक्रम स्थल, यात्रा मार्ग, अस्थाई चिकित्सालय, एनआईसी कक्ष सहित विभिन्न स्थलों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न व्यक्तियों का सत्यापन किया जाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी फिंचाराम चौहान, जॉइंट मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र, एसपी देहात शेखर सुयाल आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व