ऊधम सिंह नगर शिक्षा

जानें,मिस फ्रेशर का खिताब किसे मिला

रुद्रपुर:चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर में नव आगंतुक विद्यार्थियों के परिचय सम्मान में आयोजित “नव तरंग ” कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।जिसमें एलएलबी, बीएएलएल बी तथा बीबीएएलएलबी प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल हए। चेयरमैन एसपी सिंह ने कार्यक्रम की घोषणा की। मुख्य अतिथि कालेज के संस्थापक सदस्य अधिवक्ता हरीश सिंह थे। मिस्टर फ्रेशर नव अरुण, मिस फ्रेशर हसमीत कौर, मिस्टर ईव प्रवीन सिंह बिष्ट, मिस ईव जोहा अंसारी, मिस्टर कॉन्फिडेंस दर्श शर्मा, मिस्टर अटायर दिलबाग सिंह और मिस गौर्जियस अनामिका रहें । कॉलेज के प्रबंध निदेशक रविंद्र सिंह बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया और प्राचार्या डॉक्टर दीपाक्षी जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।इस मौके पर प्राध्यापक सलीम अहमद,अनिल कुमार डॉ. आयशा अमीन प्रतिभा सिंह, डा.रुबीना, उपासना तिवारी, मनप्रीत कौर, डॉ. हरकमल कौर, आकांशा रघुवंशी,सिद्धि अग्रवाल हिमानी फुलारा,कॉलेज स्टाफ मनोज कुमार,अनुज सिकदर दीपक कुमार प्रियंका पाण्डे आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99