रुद्रपुर: थाना ट्रांजिट कैप क्षेत्र में पार्किंग कर्मी से हाथापाई क्या हुई की जान से मारने की धमकी तक मामला पहुंच गया। शिवनगर वार्ड-आठ निवासी सौरभ रस्तोगी ने दी तहरीर में कहा है कि एक अक्टूबर की मध्य रात करीब 12 बजे वह रोडवेज के सामने रामलीला मैदान में पार्किंग की पर्ची काट रहा था। मोहल्ले के ही संदीप कश्यप ने पर्ची को लेकर गाली गलौज करते हुए हाथापाई की। इस दौरान उनकी जेब से 14670 रुपए गिर गए।जब पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर फोन से शिकायत की और संदीप के बड़े भाई राकेश को भी मामले की जानकारी दी।आरोपित ने उसे व उसके परिवार की हत्या करने की धमकी दी। साथ ही प्राथमिकी पंजीकृत कराई तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच में जुट गई है।