जानें,कैसे बढ़ाएं गन्ने का उत्पादन
बाजपुर:गन्ना किसान संस्थान एवं प्रशिक्षण केंद्र काशीपुर की ओर से बाजपुर के ग्राम रमपुरा शाकार में गुरुवार जो आयोजित गोष्ठी में खेती की जानकारी दी गई। गन्ना विभाग के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने सट्टा नीति के फायदे की जानकारी दी। शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय आ गया है। इसलिए किसान खेत की अच्छी सी तैयारी कर लें और उन्नतशील बीज की बुआई करें।खेत में बीमारी के लक्षण दिखे तो उसकी फोटो लेकर गन्ना शोध केंद्र के वैज्ञानिकों के भेजें। जिससे फसल को बचाया जा सके। उन्होंने मृदा और गन्ना बीज के बारे में बताया।गोष्ठी का उद्देश्य गन्ना उत्पादन को बढ़ाना है। जिससे किसान को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। बीमारियों तथा उसमें प्रयोग की जाने वाली दवाओं तथा उनको गन्ने की वैज्ञानिक विधि से कृषि कैसे करें ।जिससे की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़े,इसकी जानकारी कृषकों को प्रदान करना है। वैज्ञानिक अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 15023., 13235, 14201 जैसी उन्नतशील प्रजातियां हैं।जिनको गना कृषकों को प्रोत्साहित करना चाहिए। वर्तमान में 0238 रेड रोड की चपेट में आ गई है । इस प्रजाति के गन्ने की बुवाई बिल्कुल भी न करें है। बैठक में गन्ना अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक संजय कुमार,प्रमोद कुमार सहित गन्ना विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी ,बाजपुर चीनी मिल प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।





