जानें,केवट की भूमिका में कौन है पूर्व जिला पंचायत सदस्य
केवट बने पूर्व जिला पंचायत सदस्य कोरंगा
शांतिपुरी: श्रीराम लीला मंचन में शुक्रवार रात "केवट प्रसंग" का मंचन किया गया। केवट की भूमिका में पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने शानदार ने अभिनय कर खूब वाहवाही लूटी। मंचन में जब भगवान राम, लक्ष्मण और सीता वनवास जाते समय चित्रकूट में गंगा तट पर पहुंचे तो गंगा पार कैसे करें ।इसके लिए नाव चाहिए। तभी नाविक केवट नाव लेकर आता है,मगर तुरंत नाव नहीं लगाता। उसने हाथ जोड़कर कहता है कि“नाथ! सुना है आपके चरणों की धूल से पत्थर भी स्त्री रूप में बदल जाते हैं (अहिल्या प्रसंग)।यदि मेरी नाव पर आपके चरण पड़ गए और यह नाव भी स्त्री बन गई तो मेरा सारा जीवन भर का धंधा चला जाएगा।यही मेरी रोज़ी-रोटी है। इसीलिए मैं पहले आपके चरण धोना चाहता हूं,जिससे नाव को कोई खतरा न हो।”फिर वह भगवान राम के चरणों को गंगाजल से धोकर अत्यंत प्रेम और भक्ति से अपने हृदय पर रखता है। केवट का यह प्रसंग भक्त और भगवान के बीच प्रेम व समर्पण का अद्भुत उदाहरण है। यह देख मंच के सम्मुख बैठे दर्शक भावविभोर हो गए।




