जानें,किन पशुओं का नहीं होगा टीकाकरण
चंपावत:पशुपालन विभाग की ओर से खुरपका – मुंहपका रोग से बचाव के लिए 45 दिन तक पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।इस अभियान का शुभारंभ शनिवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण वाहन को को रवाना कर किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुधन को इस संक्रामक रोग से बचाना, उनकी उत्पादकता बढ़ाना और पशुपालकों को आर्थिक नुकसान से सुरक्षित करना है।उन्होंने पशुपालकों से अभियान का लाभ उठाएं और सभी पात्र पशुओं का टीकाकरण कराने की अपील की।जनपद में 1,25,000 पशुओं (80,000 बड़े एवं 45,000 छोटे) का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग ने 40 टीमों में 100 से अधिक कार्मिकों की तैनाती की है। सभी टीमें गांव-गांव जाकर घर-घर पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करेंगी। तीन माह से छोटे बछड़े/पशु एवं छह माह से अधिक अवधि के गर्भवती पशुओं को टीकाकरण से बाहर रखा जाएगा। है।जिलाधिकारी ने अधिकारियों को अभियान का पूर्व प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे पशुपालक समय पर जानकारी प्राप्त कर सकें और अपने पशुओं का टीकाकरण करवा सकें। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रेमा पांडेय, ब्लॉक प्रमुख चंपावत अंचला बोहरा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राहुल जोड़ी आदि मौजूद थे




