ऊधम सिंह नगर राजनीति

जानें,आज छात्रसंघ प्रत्याशी क्यों नहीं बता पाएंगे चुनावी घोषणा

रुद्रपुर: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव 27 सितंबर को होगा।मतदान से एक दिन पहले छात्रों की महाविद्यालय में आम सभा होती है।जिसमें छात्रसंघ चुनाव में खड़े प्रत्याशी अपने घोषणा पत्र को भाषण के जरिए बताते हैं।प्रत्याशी बताते थे कि चुनाव जीतने के बाद वह छात्रों के हितों के लिए क्या क्या कर सकते हैं। शुक्रवार को महाविद्यालय में अपराह्न 11 से तीन बजे तक आम सभा होनी थी,लेकिन छात्र संघ चुनाव का माहौल देखते हुए महाविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन ने आम सभा नहीं करने का फैसला लिया है। पिछले साल चुनाव नहीं हो पाया था। चुनाव अधिकारी डॉक्टर सर्वजीत सिंह ने बताया कि पिछले दो चुनाव में छात्रों की सभा रखी गई थी, मगर छात्र नहीं आए थे। छात्रों की भीड़ न होने और माहौल को देखते हुए शुकवार को होने वाली आम सभा आयोजित नहीं की जाएगी। शनिवार को सुबह 10 से अपराह्न दो बजे तक मतदान होगा ।इसके बाद मतगणना की जाएगी।इसके बाद विजई प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।


अध्यक्ष पद पर नागेंद्र और रजत के बीच कड़ा मुकाबला

रुद्रपुर:राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर छात्रसंघ के विभिन्न पदों पर शनिवार को चुनाव होगा। गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई।
सचिव पद पर कुल चार दावेदार थे। नामांकन प्रपत्रों की जांच के दौरान रजनीश गंगवार लिंगदोह समिति की शिफारिशों के अनुसार अधिक उम्र पाया गया। जिसपर उनका नामांकन पत्र अवैध घोषित कर दिया गया। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर चार दावेदार थे। इनमें खुशी ने नामांकन वापस ले लिया। उपाध्यक्ष छात्रा पद पर प्रीति कुड़ाई ने अपना पर्चा वापस ले लिया।
अध्यक्ष पद पर नागेंद्र गंगवार और रजत सिंह बिष्ट के बीच काटे की टक्कर होगी। इसी तरह
उपाध्यक्ष छात्र पद पर मोहम्मद नाजिश, चेतन भट्ट, उपाध्यक्ष छात्रा पद पर गायत्री टम्टा, सोनिया मंडल, सचिव पद पर जसवंत सिंह, नक्श देव सिंह,
कोषाध्यक्ष पद पर प्रदीप कुमार, अभिषेक राय, आवेश पाल,
संयुक्त सचिव पद पर आदित्य शर्मा, मोहन कोली, कृष्णा मिस्त्री, राघवेंद्र प्रताप सिंह के बीच मुकाबला होगा।इसके अलावा कला संकाय प्रतिनिधि पद पर सुनील, पूजा कुड़ाई, अंशू कुमारी,विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर कोमल डांगी, धीरज जोशी, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि पद पर वंश सागर, दक्ष कालड़ा, विवि प्रतिनिधि पद पर मोहित चंद्र भट्ट, मोहम्मद अरबाब और सांस्कृतिक सचिव पद पर अकांक्षा चौधरी, जीवन चंद्र भट्ट भी भाग्य आजमा रहे हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार